दैनिक पंचांग के हालात को जानें 20 जनवरी 2021 में (Know the situation of daily almanac on 20 January 2021):-
दैनिक पंचांग का विवरण
दिनांक-------------------20 जनवरी 2021 महीना (अमावस्यांत् )---------पौष
महीना (पूर्णिमांंत् )-------------पौष
पक्ष------------------------------शुक्ल
कलियुगाब्द्--------------------5122
विक्रम संवत्-------------------2077 विक्रम संवत
विक्रम संवत् (कर्तक्)---------2077 विक्रम संवत
शक संवत्----------------------1942 शक संवत
ऋतु-----------------------------हेमन्त
सूर्य का अयण----------------उत्तरायणे
सूर्य का गोल------------------दक्षिण गोले
संवत्सर(उत्तर)------------------प्रमादी
संवत्सर--------------------------शार्वरी
पंचांग
तिथि---------------सप्तमी तिथि दोपहर 13:14:29 तक रहेगी,उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी।
वार------------बुधवार
नक्षत्र----------रेवती नक्षत्र दोपहर 12:35:11 तक रहेगा।
नक्षत्र------अश्वनी नक्षत्र दोपहर 12:35:11 से शुरू होगा।
योग---------सिद्ध योग रात्रि 19:28:33 तक रहेगा उसके बाद रात्रि 19:28:33 साध्य योग शुरू होगा।
करण---------वणिज करण दोपहर 13:14:20 तक उसके बाद
करण--------विष्टि भद्रा करण रात्रि 26:30:29 तक रहेगा।
चन्द्रमा की राशि---मीन राशि में चन्द्रमा दोपहर 12:35:11 तक रहेगा और उसके बाद में मेष राशि का चन्द्रमा रहेगा।
सूर्य की राशि-----------सूर्य मकर राशि में ही रहेंगे।
सूर्य का उदय व अस्त,दिनमान व रात्रिमान और चन्द्रमा के उदय और अस्त का समय:-
सूर्योदय का समय:-प्रातः 07:15:31
सूर्यास्त का समय:-सायं 17:49:09
चन्द्रोदय का समय कल प्रातः 11:44:23
चन्द्रास्त का समय:-रात्रि 24:34:21
दिनमान का समय:-सुबह से10:33:38
रात्रिमान का समय:-दोपहर से 13:26:06
आज जन्में बच्चे के नक्षत्र का चरण और नाम अक्षर:-
चौथा चरण ची अक्षर रेवती नक्षत्र का समय दोपहर 12:35:11 तक रहेगा।
पहला चरण चु अक्षर अश्वनी नक्षत्र का समय रात्रि 19:19:01 तक रहेगा।
दूसरा चरण चे अक्षर अश्वनी नक्षत्र का समय अधोरात्री 26:03:47 तक रहेगा।
तीसरा चरण अक्षर अश्वनी नक्षत्र का समय प्रातःकल 08:49:16 तक मेष राशि में रहेगा।
आंग्ल मतानुसार 20 जनवरी सन 2021 ईस्वी सन
अशुभ मुहूर्त का समय
गण्डमूल मुहर्त का समय:-आज के दिन में अहोरात्र समय में गण्डमूल अशुभ मुहूर्त है।
दूर मुहूर्त का समय:- दोपहर 12:11 से 12:53 तक रहेगा जो कि अशुभ मुहूर्त का समय है।
पंचक का मुहूर्त का समय:-प्रातः 07:16 से12:35 तक रहेगा जो कि अशुभ मुहूर्त का समय है।
गुलिक मुहूर्त का समय:-प्रातः 11:13 से 12:32तक रहेगा जो कि अशुभ मुहूर्त है।
यमघण्टा मुहूर्त का समय:-प्रातः 08:35 से 09:54तक रहेगा जो कि अशुभ मुहूर्त है।
राहुकाल मुहूर्त का समय:-दोपहर 12:32 से 13:52 तक रहेगा जो कि अशुभ मुहूर्त का समय होने से अच्छे कामों को इस समय में नहीं करे।
शुभ मुहूर्त का समय
अभिजीत महूर्त का समय:-दोपहर 12:11 से दोपहर 12:53 तक का समय शुभ होने से जिन कामों को करने में मुहूर्त नहीं मिलने पर अभिजीत मुहूर्त के समय में कामों को करने से कामयाबी मिलती है।
दिशाशूल से बचने का उपाय:-
दिशा शूल:-उत्तर दिशा की ओर रहने से यदि जरूरी हो तो भूमि का या तिल व पुष्प दान करके या छाछ या मठ्ठा को पीकर या गुड़ को खाकर यात्रा करने से दिशाशूल का परिहार हो जाता है।
दिन के चौघड़िया के समय से जानें मुहूर्त को:-
लाभ का चौघड़िया:-प्रातः 07:16 से 08:35 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
अमृत का चौघड़िया:-प्रातः 08:35 से 09:54 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
काल का चौघड़िया:-प्रातः 09:54 से 11:13 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए अशुभ रहेगा
शुभ का चौघड़िया:-प्रातः 11:13 से 12:32 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ समय रहेगा।
रोग का चौघड़िया:- दोपहर 12:32 से 13:52 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए अशुभ रहेगा।
उद्वेग का चौघड़िया:- दोपहर 13:52 से 15:11 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए अशुभ रहेगा।
चर का चौघड़िया:- दोपहर 15:11 से 16:30 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
लाभ का चौघड़िया:-सायं 16:39 से 17:49 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
रात के चौघड़िया के समय से जानें मुहूर्त को:-
उद्वेग का चौघड़िया:-सायं 17:49 से 19:30 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए अशुभ रहेगा।
शुभ का चौघड़िया:- रात्रि 19:30 से 21:11 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
अमृत का चौघड़िया:- रात्रि 21:11 से 22:51 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
चर का चौघड़िया:-रात्रि 22:51 से 24:32 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
रोग का चौघड़िया:-मध्य रात्रि 24:32 से 26:13 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए अशुभ रहेगा।
काल का चौघड़िया:- मध्यरात्रि 26:13 से 27:54 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए अशुभ रहेगा।
लाभ का चौघड़िया:- प्रातः(कल) 27:54 से 29:34 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए शुभ रहेगा।
उद्वेग का चौघड़िया:-प्रातः(कल) 29:34से 31:15 तक रहेगा जो कि शुभ कार्य को करने के लिए अशुभ रहेगा।
सूर्योदयकालीन उदित लग्न:- मकर लग्न 6°4' गति 276°4' रहेगा।
सूर्य नक्षत्र :- उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में सूर्य रहेंगे।
चन्द्रमा नक्षत्र:-रेवती नक्षत्र में चन्द्रमा रहेंगे।
गोचर राशि में ग्रहों के हालात,नक्षत्रों के चरण और अक्षर :-जो नीचे बताये गए है:-
ग्रह----------राशि----------नक्षत्र के चरण--अक्षर
सूर्य ग्रह:- मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के तीजे चरण के जा अक्षर में रहेंगे।
चन्द्रमा ग्रह:- मीन राशि में रेवती नक्षत्र के चौथे चरण के ची अक्षर में रहेंगे।
मंगल ग्रह:-मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र के चौथे चरण के ला अक्षर रहेंगे।
बुध ग्रह:-मकर राशि में धनिष्ठा नक्षत्र के पहला चरण के गा अक्षर आएगा।
गुरु ग्रह:-मकर राशि में श्रवण नक्षत्र के पहला चरण के खी अक्षर आएगा।
शुक्र ग्रह:-धनु राशि में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तीजे चरण के फा अक्षर रहेगा।
शनि ग्रह:-मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के चौथा चरण के जी अक्षर रहेगा।
राहु ग्रह:-वृषभ राशि में मृगशीर्षा नक्षत्र के पहला चरण के वे अक्षर रहेगा।
केतु ग्रह:-वृश्चिक राशि में ज्येष्ठा नक्षत्र के तीसरा चरण के यी अक्षर रहेगा।
