Breaking

Thursday, May 6, 2021

तिल शास्त्र या विज्ञान से जान सकते है भाग्य के नतीजे(The results of luck can be learned from Til shastra or science)

             



तिल शास्त्र या विज्ञान से जान सकते है, भाग्य के नतीजे(The results of luck can be learned from Til shastra or science):-हकीकत में तिल या मोल मनुष्य की निरोगता, मिजाज, व्यक्तितत्व व किस्मत के मापदंड है, जिस तरह वायुमण्डल के दबाव को नापने के लिए बैरोमीटर होता है, उसी तरह ही मनुष्य की देह की निरोगता, मिजाज, व्यक्तितत्व व किस्मत को तिलों के द्वारा जान सकते है। तिलों से मनुष्य के भाग्य की जानकारी ,मनुष्य के जीवन की भविष्यवाणी की जानकारी और मनुष्य की निरोगता के बारे में जानकारी को पुराने जमाने से चली आ रही है। आज के युग में भी मनुष्य के तिलों से दूसरे मनुष्य के बारे में जान सकते है, उनके किन-किन जगहों पर तिल है और उस तिल की जगह के क्या नतीजे होंगे।

पुराने जमाने से ही हस्तरेखा विज्ञान व ज्योतिष शास्त्र के समान ही तिल शास्त्र भी सबसे ज्यादा पुराना है। वास्तव में तिल शास्त्र को समुद्र ऋषि के द्वारा बनाया गया शास्त्र सामुद्रिक शास्त्र का ही एक भाग है। सामुद्रिक शास्त्र के अंदर हस्तरेखा विज्ञान, मुखाकृति विज्ञान और शरीर लक्षण शास्त्र या तिल शास्त्र को भी गिना जाता है।

किसी शायर ने किसी सुंदर हसीना के चेहरे पर तिल को देखकर कहा कि उस हसीना के चेहरे पर सुंदरता का मापदंड बताया जाता है।

शायरी:-आज समझा तेरे रुखसार पे तिल का मतलब,तूने दौलते हुस्न पे दरबान बिठा रखा है।

मनुष्य के देह पर तिल अपना स्थान बदलते रहते है।किसी भी मनुष्य की नीरोगता के बारे में मनुष्य की देह के तिलों से सूचना मिल सकती है। 

यदि किसी भी आदमी या औरत की बाई छाती के तीन सेंटीमीटर नीचे की जगह पर तिल होने से उन आदमी या औरत को दिल का दौरा पड़ सकता है।यदि तिल अपनी जगह से नहीं हटता है,तो आदमी या औरत को दिल के दौरे से बच जायेगा और वह तिल अपनी जगह से हट जाता है तो आदमी या औरत को दिल का दौरा मारने डालने के समान पक्का हो सकता है।


तिलों के सभी आकार:-जरा से तिल छोटे आकार के और जरा से तिल बड़े व उभार लिये हुए होते है। बड़े आकार के तिलों का असर ज्यादा और व छोटे आकार के तिलों का असर जरा सा सिमा के अन्दर होता है। लेकिन मनुष्यों के देह पर मझले या बीच वाले आकार के तिलों का असर का विचार व मनन करते हुए जानना चाहिए। 


आदमियों-औरतों की देह पर तिलों का नतीजा:-


देह के दाएं और बाएं जगह पर तिलों का नतीजा:- आदमियों के देह की दाएं जगह पर तिलों को अच्छा माना जाता है और औरतों की देह के बाएं जगह पर तिलों को अच्छा माना जाता है। औरतों की देह के दाएं जगह पर तिल होता है तो वह तिल खराब नतीजा देता है। 

आदमियों के देह के बाएं जगह पर तिल होता है तो वह तिल खराब नतीजा देता है।

जरा से तिल तो मनुष्यों में जन्म जात होते है,जरा से तिल किसी समय प्रमुख जगह पर अपने आप ही जाहिर हो जाते है। कभी-कभी जरा से तिल लुप्त हो जाते है। जब मनुष्यों के जीवन के समय में परिवर्तन होने का जमाना प्रारम्भ होता है, तो नये तिल तो जाहिर हो जाते है या फिर जरा से पुराने तिल लुप्त होने लगते है। परिवर्तन मनुष्य के जीवन काल में भी दो तरह का १ मन से मेल-मिलाप का परिवर्तन और मन के विरुद्ध सहारा देने के परिवर्तन(नेगेटिव चेंज) का होता है।

सिर की जगह पर तिलों का नतीजा:-जिस किसी आदमी के दाहिनी ओर तिल व औरत के बायीं तरफ तिल होता है, वे आदमी या औरत ज्यादा की इच्छा रखने वाली, अपने आप पर अभिमान करने वाले व किसी भी चीज या बात के बारे में जानने के इच्छुक होते है।

इस तरह आदमीयों या औरतों की गहरी रुचि सामाजिक सेवा करने में और राजनीति में होती है।

आदमियों के दाहिनी तरफ तिल होने से व औरतों के बायीं तरफ तिल होने से वे आने वाले समय में कोई महान व्यक्तित्व वाले बनते है।

आदमियों के दाहिनी तरफ तिल होने से व औरतों के बायीं तरफ तिल होने से वे भोग-विलास में किसी तरह से ज्यादा दिलचस्पी वाली नहीं होती है।

माथे की जगह पर तिलों का नतीजा:-किसी भी आदमी के माथे की मध्य जगह से दाहिनी तरफ या औरत के माथे की मध्य जगह से बायीं तरफ तिल होता है तो वह आदमी या औरत कड़े मिजाज के होते है,उनके विचारने का दृष्टिकोण से खुले और अन्य आदमियों या औरतों से जुदा होते है।

आदमी के माथे की मध्य जगह से दाहिनी तरफ या औरत के माथे की मध्य जगह से बायीं तरफ तिल होता है तो उन आदमी या औरतें पर भौम ग्रह का असर होने से आदमी या औरतें जन्म से ही हिम्मत वाले खतरों का सामना करने वाले होते है।

आदमी के माथे की मध्य जगह से दाहिनी तरफ या औरत के माथे की मध्य जगह से बायीं तरफ तिल होने से कोई भी तरह से फर्क नहीं पड़ता है।जिस किसी भी औरत के दाहिनी तरफ मस्तक के तिल होने से वे 30 वर्ष की उम्र के बाद में ज्यादा अपने भुजा की ताकत से धन-धान्य से पूरी तरह से पूर्ण बनने वाले होते है।आदमी के माथे की मध्य जगह से दाहिनी तरफ तिल होने से वे 30 वर्ष की उम्र की आयु के बाद में अपने जीवन मे मेहनत करते हुए कामयाब होकर इज्जत पाते है।

नाक की जगह पर तिल:-आदमियों या औरतों के नाक के आगे के भाग पर तिल होने पर आदमी या औरत बहुत ही अच्छे भाग्य वाले होते है। आदमी या औरत जिस किसी भी काम या धन्धे में हाथ डालते है, तो उस काम में उनको कामयाबी मिलती है।

नाभिक के बाजू में या कपोल पर तिल वाले अधिक भाग्यवान होते है,जो नीचे की जगह से उठकर तारों-सितारों की तरह उनका नाम जाना जाता है। इस तरह तिल अनेक तरह के मंत्रियों और ऊंचे पद आसीन अधिकारियों के मुख पर देखे जा सकते है।

जब किसी आदमी या औरत के नाक के दाहिनी तरफ तिल होने पर वे आदमी या औरत घूमने-फिरने के शौकीन मिजाज के होते है, इस तरह के आदमी या औरतें अपने दुश्मनों या विरोध करने वालों पर भारी पड़ने वाले होते है।

जब किसी आदमी या औरत के नाक के बायीं तरफ तिल होने पर वे आदमी या औरत का मिजाज में बदलाव करते-रहने वाले होते है और इस तरह से आदमी या औरत रोमांस करने के मूड वाले और इनको दुर्घटनाओं से सचेत रहने की जरूरत होती है।

होंठ की जगह पर तिल का नतीजा:-जब किसी भी औरत के होंठ के ऊपर की जगह पर तिल होने पर वह औरत अपना जीवन पूरी तरह से शानो-शौकत से व धन-धान्य से बिताने वाली होती है।

जब किसी भी औरत के नीचे के होंठ की जगह पर तिल होने पर वह औरत अधिक सुंदरता की तरफ व कामक्रीड़ा में झुकाव ज्यादा रखने वाली होती है।

भौंहें की जगह पर तिल का नतीजा:-आदमी या ओरत के दोनों भौंहें के मध्य की जगह पर तिल अच्छे भाग्य और ऐश्वर्यवयान की निशानी होती है।

आदमी के दाहिनी भौंहें पर तिल होने से वे आदमी सुंदर देह व रंग की व अच्छे भाग्य को साथ लेकर आने वाली पत्नी को पाने वाला होता है।

आदमी के बायीं भौंहें पर तिल होने से वे आदमी अपनी जिद पर अड़े रहने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले मिजाज के होते है।

आदमी के दाहिनी आंख पर तिल होने पर वह अपने माशूका या प्रेमिका से ज्यादा प्यार पाने वाला होता है, जिससे उनको जीवन में सभी तरह के सुख व जितना मीले उसमें उनको सन्तोष होता है।

जिस किसी भी आदमी या औरत के दोनों भौंहें के बीच में या पैर के तलवों पर तिल होने पर वे आदमी या औरत अधिक यात्राएं करने में रुचि वाले होते है।

गाल की जगह पर तिल का नतीजा:-जिस किसी औरत के बायें गाल की जगह पर तिल होने पर वे अपने वैवाहिक जीवन को सुख से अच्छी तरह से बिताने वाले होते है।

जिस किसी औरत के बायें गाल की जगह पर तिल होने पर वे अपने मनपसंद आदमी से विवाह करने में कामयाब होती है।

जिस किसी औरत के दाहिने गाल की जगह पर तिल होने पर वे सम्पन्न औरत सन्तानों में उनको लड़कियों से ज्यादा लड़के होते है।

जिस किसी आदमी के दाहिने गाल की जगह पर तिल होने पर वे आदमी जीवन के क्षेत्र में किसी न किसी जगह पर अपना नाम रोशन करने वाले होते है।

कान की जगह पर तिल:-जिस किसी आदमी या औरत के कान के ऊपरी जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत सम्पन्न व सम्मान के साथ जीवन को जीने वाले होते हैं।उनको परिवार के लोगों से व यार-दोस्तों से पूर्ण रूप प्यार व सहयोग मिलता है।

जिस किसी आदमी या औरत के कान के नीचे की जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत कर्ज में डूबे रहने वाले, वे किसी भयंकर रोग से ग्रसित रहने वाले और उनके साथ कोई भी बुरे हादसों का शिकार होंने वाले होते हैं।

जिस किसी आदमी या औरत के कान के पीछे की जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत बड़ी उम्र तक जीवन को जीने वाले व उनको पुश्तैनी जमीन-जायदाद व रुपये-पैसे मिलते है।

जिस किसी आदमी या औरत के कान के अंदर की जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत भोग-विलास का जीवन जीने वाले होते है।

जीभ की जगह पर तिल के नतीजे:-जिस किसी आदमी या औरत के जिव्हा के मध्य कि जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत की पढ़ाई-लिखाई में बाधा आती है व उनके लिए खराब होता है।

जिस किसी आदमी या औरत के जिव्हा के मध्य कि जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत की बोली बोलने के ढंग में भी बदलाव आकर वे ठीक से नहीं बोल पाते है।

जिस किसी आदमी या औरत के जिव्हा के सिरे कि जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत के लिए अच्छा होने से वे अच्छी व मिट्ठी वाणी से बोलने वाले होते है।

जिस किसी आदमी या औरत के जिव्हा के नीचे कि जगह पर तिल होने पर वे आदमी या औरत सीधे-साधे मिजाज के होने से वे सांसारिक जीवन के सुख व ऐश्वर्य को छोड़कर आत्मा की शुद्धि के लिए सन्यास आश्रम की चले जाने वाले होते है।

ठुड्डी की जगह पर तिलों के नतीजे:-जिस किसी भी औरत के ठुड्डी के मध्य में तिल होने से वे औरत सम्पन्नता वाली व धन से परिपूर्ण जीवन को बिताने वाली होती है और आध्यात्मिक सोच वाली होती है।

जिस किसी भी आदमी के ठुड्डी के मध्य में तिल होने से वे आदमी दूसरों की भलाई करने वाले व परमात्मा व आत्मा से सम्बन्ध रखते हुए जीवन में विख्यात व 

मान-सम्मान पाने वाला होता है।
जिस किसी भी आदमी के ठुड्डी के बायीं तरफ में तिल होने से वे आदमी धर्म में रुचि रखने वाले डरपोक किस्म के बहुत अधिक विद्वान होते है।
जिस किसी भी आदमी के ठुड्डी के दाहिने तरफ में तिल होने से वे आदमी बहुत ही मेहनत करके रुपये-पैसों को कमाने वाले होते है।
कन्धा की जगह पर तिलों के नतीजे:-जिस किसी भी आदमियों या औरतों के कंधे व हाथ के जोड़ में तिल होने से वे आदमी या औरतें प्यार के मामलों में नाकामयाब रहते है।
जिस किसी भी औरत के बायें कंधे पर तिल होने पर वे औरतें अपने घरवाले से अच्छा सम्मान व प्यार को पाती है।
जिस किसी भी औरत के दाहिने कंधे पर तिल होने पर वे औरतें अपने घरवाले से अच्छा सम्मान व प्यार को नहीं पाती है।
गला के जगह पर तिलों के नतीजे:-जिस किसी आदमी या औरत के गला या गर्दन पर तिल होने से वे मान-सम्मान को पाने वाले होते है।
जिस किसी आदमी या औरत के गला या गर्दन पर तिल होने से वे आदमी या औरतें बहुत ही मेहनती होते है, जिससे वे अपने जीवन में कामयाब भी रहते है।लेकिन 40 से 45 वर्ष की उम्र की अवस्था के बीच में इनके साथ कोई भी गंभीर हादसा होने से बाल-बाल बच जाते है।
सीने या छाती की जगह पर तिलों के नतीजे:-जिस किसी आदमी या औरत के सीने या छाती पर तिल होने से वें खुली सोच के व उनकी सोचने की क्षमता अच्छी होती है, जिससे वें किसी भी दूसरों के साथ अपनी दलील देने में सक्षम होते है।
जिस किसी औरत के सीने या छाती पर तिल होने से इनकी सन्तान अच्छी होकर इनको ज्यादा इज्जत देते है जिससे इनका मान-सम्मान बढ़ता है।
जिस किसी आदमी के सीने या छाती पर तिल होने से वें खाने में अधिक रूचि रखने वाले पेटू होते है व अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाते है।
जिस किसी आदमी की नाभि के नीचे तिल होने से वें जीवन में एक बार तो उनको बहुत बड़े धन से सम्बन्धित हानि को उठाना पड़ता है।इनका पेट में भी दुखावा होने से पाचन ठीक से नहीं हो पाता है।
पीठ की जगह पर तिलो के नतीजे:-जिस किसी आदमी या औरत के पीठ की जगह पर तिल होने से वें अपने परिवारिक जीवन में सुख से जीने वाले,वे अपनी धन-सम्पदा को दूसरों के देने की सोच वाले और इनमें शिक्षा के प्रति अधिक लगाव रहता है।
रीढ़ की हड्डी की जगह पर तिलो के नतीजे:-जिस किसी औरत या आदमी के रीढ़ की हड्डी की जगह पर तिल का निशान वाले ऊँचे पद को पाने वाले होते है,वे राजनीतिज्ञों व अच्छे प्रशासक बनते है।
कमर की जगह पर तिलों के नतीजे:-जिस किसी आदमी या औरत के कमर पर तिल होता है, वें आदमियों या औरतों का जुदा-जुदा पारिवारिक जीवन होता है।
कमर पर तिल वाली औरतें अधिक ऊंची पढ़ाई करने वाली होती है।
कमर पर तिल वाले आदमियों का वैवाहिक जीवन दुःख में बीतता है।
जांघ की जगह पर तिलों के नतीजे:-जिन आदमी या औरतों के जांघ पर तिल होता है,उनके कान पर भी तिल होता है। 
जिन आदमी या ओरतों के दाहिनी जांघ पर तिल होने से उनका वैवाहिक जीवन कामयाब होकर सुख-सम्पन्नता से बीतने वाला होता है।
जिन आदमी या ओरतों के बायीं जांघ पर तिल होने से उनका वैवाहिक जीवन नाकामयाब होकर दुःख व अनेक तरह की मुश्किलों से बीतने वाला होता है।
जिन आदमी या ओरतों के दाहिने बाजू की जगह पर तिल होने से धन के साथ मान-सम्मान मिलता है।
जिन आदमी या ओरतों के दाहिने हथेली की जगह पर तिल होने से रुपये-पैसे वाला बना देता है।
जिन आदमी या ओरतों के हथेली की जगह पर शुक्र पर्वत पर या बृहस्पति शिखर पर तिल होने से वें बहुत ज्यादा रुपये-पैसे मिलते है।
जिन आदमी या ओरतों के वक्ष के मध्य की जगह तिल होने से वें राजा-महाराजा की तरह जीवन को धन-सम्पदा से जीने वाले होते है।
जिन आदमी या ओरतों के कलाई की जगह पर तिल होने पर उनको अचानक रुपये-पैसे मिलते है और लॉटरी के खुलने से धन को पाते है,जिससे उनको अपार धन सम्पदा मिलती है।
जिन आदमी या ओरतों के भुजा के जितनी ऊपर की जगह पर तिल होता है, उतनी ही बड़ी उम्र में वे धन पाकर उनका भाग्य का उदय होता है।
जिन आदमी या औरतों की भुजा या गले पर सात तिलों का समूह होता है, जिसे सप्त ऋषि मण्डल कहते है। वें उच्च सिरे से परमात्मा और आत्मा के बीच सम्बन्ध में रुचि रखने वाले व दूसरों की मदद करने वाले होते है। ये बहुत ही ज्यादा मेहनती होने के साथ भाग्य भी इनका अच्छा होने से ये अपने ज्ञान व भाग्य के मेल से यह कठिन वस्तुओं को व परमात्मा व आत्मा के बीच सम्बन्ध को प्राप्त कर लेते है।
जिस किसी आदमी या औरत के कटि के नीचे तिल होता है,तो आदमी या औरतों में काम क्रीड़ा के प्रति ज्यादा झुकाव होता है, क्योंकि यह कटि के नीचे की जगह पर शुक्र ग्रह व अन्य ग्रहों का क्षेत्र होने से काम वासना की ओर ले जाते है।
जिस किसी आदमी या औरत के जाणुओं पर तिल होने से वें शारीरिक सुखों को ही जीवन का लक्ष्य मानने वाले विलासी प्रवर्ति की ओर झुकाव ज्यादा हो जाता है। जिससे आदमी या औरत में कामक्रीड़ा के प्रति ज्यादा झुकाव होने से अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए जल्दी आतुर होते है।
ये सभी तिल ग्रहों के अच्छे असर के कारक होते है, लेकिन जन्मपत्रिका में ग्रह कमजोर हालत में होने पर नतीजे बुरे मिलते है।
जैसे बायें गाल पर तिल होने पर खर्च भाव की तीव्रता के कारण आदमी या औरत रुपये-पैसे ज्यादा खर्च करने वाले होते है।
शुक्र बुरी हालत में होने से आदमी या औरत की बाई आंख पर तिल होने से उनको लड़ाई-झगड़े करने वाले पति-पत्नी मिलते है।
जिन आदमी या औरत के नीचे होंठ पर तिल होने से रुपये-पैसे की कमी रहती है।
पहले घर का मालिक या आठवें घर का मालिक ग्रह कमजोर होने पर आदमी या औरत की उम्र मे कमी होती है।
भौम कमजोर या दुश्मन ग्रहों के बीच में होने से आदमी या औरत की बाई भुजा पर तिल होता है तो आदमी या औरत कायर मिजाज के हो जाते है।
आदमी या औरत के बगंल में तिल होने से वें दूसरों को नुकसान करने वाले होते है।
मनुष्य देह में वक्ष, उदर और पीठ की जगह को प्रमुख माना जाता है, वक्ष, पेट और पीठ की जगह पर तिल होने पर भविष्यवाणी आसानी से कर सकते है।
तिल ज्योतिष शास्त्र के अच्छे नतीजे पर विश्वास रखने वाला शास्त्र है,इसलिए ज्यादातर तिलों को अच्छा माना गया है। लेकिन तो भी तिलों के बारे में गहराई से विवेचना करनी चाहिए। जिससे मनुष्यों के शुभ भविष्य के इशारा मिल सकते है।