Breaking

Monday, November 16, 2020

दाम्पत्य जीवन के सम्बन्धों को ठीक कैसे करें ज्योतिष उपाय द्वारा


दाम्पत्य जीवन के सम्बन्धों को ठीक कैसे करें ज्योतिष उपाय द्वारा(How to fix the relations of married life by astrology):-सभी महिलाओं को सुखी दांपत्य जीवन की  इच्छा होती है कि वह अपने पति व परिवार के साथ खुश रहते हुए और खुशहाल जीवन बिताते हुए अपने परिवार रूपी बगिया को हरी-भरी  बनाये रखे किन्तु प्रायः ऐसा होता नहीं है।




पांच प्रतिशत ही सौभाग्यशाली महिलाएं होंगी जिन्हें दाम्पत्य जीवन का पूरा सुख और पिचानवे प्रतिशत महिलाएं होंगी, जो कोई न कोई समस्या से परेशान रहती हैं। जैसे पति के शराब पीने की आदत, अन्य महिला से अनैतिक सम्बन्ध, घर में लड़ाई-झगड़ा, पति का बिना मतलब गुस्सा होना, पति-पत्नी को शारिरिक सुख ना मिलना, सन्तान के कारण मतभेद होना, पारिवारिक गृह क्लेश होना और पति द्वारा बात न् माने जाने की समस्याएं होती है, जिसके कारण दाम्पत्य जीवन नरक के समान काँटो वाला हो जाता है। जीवन में हताश एवं निराश हो जाते है।



How to fix the relations of married life by astrology






दाम्पत्य जीवन के सम्बन्धों को ठीक करने के ज्योतिष उपाय:-उपरोक्त समस्याओं को ठीक करने के आजमाए हुए कुछ ज्योतिष उपाय निम्नलिखित हैं, इन उपायों का उपयोग विश्वास एवं श्रद्धा से करने पर सफलता अवश्य मिलती हैं।




1.पति के शराबी होने पर:-पति शराब पीते है और शराब पीकर घर मे क्लेश करते है, तो किसी भी शुक्लपक्ष के प्रथम शनिवार को सवा-सवा मीटर काला और नीला कपड़ा लेकर एक-दूसरे के ऊपर रखकर इनमें आठ सौ ग्राम कच्चा कोयला और आठ सौ ग्राम साबुत काला उड़द, रखकर पोटली बना लें। एक पानी वाला जटाधारी नारियल पर पति की लंबाई के नाप का आठ गुना लंबा काला धागा लेकर उस नारियल पर धागे को लपेटते समय पति के नाम को बोलते-बोलते लपेटना चाहिए और नारियल पर काजल का टीका लगाकर धूप-दीप दिखाकर पति के शराब को छुड़ाने का निवेदन करके सभी वस्तुओं को किसी बहते हुई नदी के पानी में छोड़ दें और जब सभी वस्तुएँ आँखों से नहीं दिखाई देवे तो बिना पीछे देखे घर चले जाना चाहिए। घर में जाने से पहले अपने हाथ-पैरों को धोकर घर मे जावे। इस प्रकार पांच से सात शनिवार लगातार करने से पति शराब पीना बन्द कर देगा जिससे घर मे प्रेम, अशान्ति और गरीबी भी दूर होंगी।





2.पति पर अन्य महिला के साथ अनैतिक सम्बन्ध का संदेह होने पर:-रात में सोते समय शयन कक्ष में एक सप्ताह तक हमेशा पांच या सात ग्राम कपूर लेकर जलाने से सम्बन्ध होगा तो टूट जाएगा एवं सम्बन्ध बनने को होंगे तो उस महिला से ध्यान हट जाएगा।




रविवार की रात को पति के तकिए नीचे सिंदूर की पुड़िया रखकर सुबह स्नान करके उस सिंदूर की पुड़िया को धूप-दीप दिखाकर माता पार्वती का नाम लेकर प्रतिदिन अपनी मांग में उस सिंदूर को लगाने से अनैतिक सम्बन्ध की समस्या दूर हो जाती हैं।





3.पति के द्वारा प्रेम न करने पर:-लाल रंग की कपड़े की थैली में सौ ग्राम पीली सरसों रखकर एक पीपल के पत्ते पर अपने पति का नाम घी मिक्स सिंदूर से ग्यारह बार लिखकर उस थैली को बंद करके अलमारी या किसी बन्द जगह पर रख दे। जैसे-जैसे पीपल का पत्ता सूखता जाएगा, वैसे-वैसे पति का प्रेम  बढ़ता जाएगा।





4.पति द्वारा बिना मतलब के गुस्सा करने पर:-कोई भी महीने के शुक्लपक्ष के प्रथम रविवार, सोमवार, गुरुवार या शुक्रवार को एक नये सफेद कपड़े पर सौ ग्राम गुड़ ,धातु का गोलाकार पत्तर या दो चांदी तथा दो तांबे के सिक्के तथा सौ ग्राम नमक व सौ ग्राम गेंहूँ बांधकर घर मे किसी गुप्त स्थान पर रख देने पर पति द्वारा बिना मतलब का गुस्सा शांत हो जाएगा।





5.पति द्वारा तलाक देने का डर होने पर:-शिवमन्दिर में श्रावण माह में ब्राह्मण द्वारा ग्यारह दिनों तक 'रुद्राष्टाध्यायी' का पाठ करवाने पर पति द्वारा तलाक देने का मन बदल जायेगा।